टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड ने जिम्मेदार सडक़ व्यवहार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए गए अपने माह-भर के सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान का समापन किया. इस अभियान के अंतर्गत सेफ्टी मास मीटिंग, जागरूकता सत्र, नेत्र जांच कार्यक्रम, वाहन जांच अभियान तथा स्कूलों में सडक़ सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे छात्रों में सुरक्षित सडक़ व्यवहार को बढ़ावा दिया जा सके और नागरिकों को जिम्मेदार सडक़ उपयोग के लिए प्रेरित किया जा सके।
पीएचएस बेड़े एवं वेंडर वाहनों के लिए वाहन सुरक्षा जांच एवं फ्लैग-ऑफ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डीएसपी ट्रैफिक नीरज, टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी अतुल कुमार भटनागर, टाटा स्टील यूटिलिटीज सर्विसेज श्रमिक यूूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना मात्र कानूनी आवश्यकता ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत व पारिवारिक सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी भी है।
उन्होंने यह भी बताया कि तेज गति से वाहन चलाना सडक़ दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक है. टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार भटनागर ने कहा कि सडक़ सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है उन्होंने नागरिकों से दुर्घटना पीडि़तों को समय पर सहायता प्रदान करने के लिए सतर्क रहने का आग्रह किया, क्योंकि समय पर की गई सहायता से जीवन बचाया जा सकता है।
