
घर के मुखिया की मौत हो जाने पर अंधविश्वास के फेर में वृद्ध दंपती (69 वर्षीय पुरुष व उनकी 63 वर्षीय पत्नी) को घर से बुलाकर सोमवार को दिनदहाड़े धारदार हथियार से उनकी नृशंस हत्या कर दी गई। घटना झाझा थाना से करीब तीन किमी दूर कानन पंचायत के चिल्को गांव की है। आरोप है कि महिला की हत्या डायन होने के शक में की गई।
मृतक की पुत्रियों ने पुलिस को बताया कि चिल्को गांववासी फागू खैरा (75 वर्ष) बीते दिनों एक ईंट भट्ठे पर काम के दौरान चोटिल हो गया था। सोमवार को उसकी मौत हो गई। बेटियों का आरोप है कि फागू के परिजन उसकी मां पर डायन होने का आरोप लगाते हुए फागू की मौत के लिए उसे ही जिम्मेदार ठहरा रहे थे।
सोमवार को दिन में फागू के परिजन गांव के कुछ लोगों के साथ उनके घर पर आ धमके। बताया कि उसके पिता झाड़-फूंक जानते थे। ऐसे में वे लोग उनके पिता को घर चलकर फागू को ठीक करने की बात कहते हुए पिता व मां दोनों को साथ ले गए।