एक्सएलआरआई की ओर से आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘एसेम्बल वल्हल्ला’ में तीसरे दिन सोमवार को बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान ने एक्सएलआरआई ग्राउंड में अपने एक से बढ़ कर एक गाने की प्रस्तुति से खूब धूम मचाया।
उन्होंने मुम्बई से आयी अपनी पूरी टीम के साथ लाइव परफॉर्मेंस दिया जिसे देखने के लिए एक्सएलआरआई के छात्र व छात्राओं के साथ शहरवासियों की भीड़ से पूरा ग्राउंड भरा रहा. करीब एक से डेढ़ घंटे से उनकी प्रस्तुति ने युवाओं में जोश बनाए रखा. पूरे ग्राउंड में शहरवासी उनके गाने की प्रस्तुति पर डांस करते रहे।
इस दौरान एक्सएलआरआई प्रबंधन व जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की भी कड़ी व्यवस्था की गई थी। उन्होंने अपने फेवरेट गाने सजना वे सजना, देसी गल्र्स, चोरी बाजारी, धूम मचाले धूम मचाले धूम जैसे गाने की प्रस्तुति दी तो छात्रों व शहरवासी मस्ती में नाचते-गाते नजर आए।
