टाटा मोटर्स ने वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में अपनी मजबूती को और आगे बढ़ाते हुए 17 नए ट्रकों की अब तक की सबसे बड़ी रेंज लॉन्च की है। यह भव्य लॉन्च कार्यक्रम मंगलवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया। खास बात यह है कि इन 17 नए ट्रकों में से 10 ट्रकों का निर्माण झारखंड के जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स प्लांट में किया गया है, और आगे भी इनका उत्पादन यहीं जारी रहेगा। इससे जमशेदपुर की औद्योगिक पहचान और मजबूत हुई है। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए नया दौर टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर गिरीश वाघ ने इस नई रेंज का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि ये ट्रक भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक नए युग की शुरुआत करेंगे। यह रेंज 7 टन से लेकर 55 टन तक की क्षमता वाले ट्रकों की है, जो लॉजिस्टिक्स, कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
इलेक्ट्रिक ट्रकों पर खास जोर
ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देते हुए टाटा मोटर्स ने इस रेंज में कई इलेक्ट्रिक ट्रक भी पेश किए हैं। इलेक्ट्रिक ट्रक 7 टन, 9 टन, 12 टन, 28 टन और 55 टन के विकल्पों में उपलब्ध होंगे। इन ट्रकों में 94 kWh से लेकर 450 kWh तक की बैटरी क्षमता दी गई है। इनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), फर्मवेयर ओवर द एयर (FOTA) अपडेट, और यूरोपीय R29 सेफ्टी स्टैंडर्ड के अनुसार सुरक्षित केबिन शामिल हैं। गिरीश वाघ ने कहा कि ड्राइवर की सुरक्षा और आराम टाटा मोटर्स की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि हर ड्राइवर सुरक्षित घर लौट सके।
जमशेदपुर प्लांट की अहम भूमिका
टाटा मोटर्स का जमशेदपुर प्लांट मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की रीढ़ माना जाता है। 17 में से 10 नए ट्रकों का निर्माण यहीं होना इस प्लांट को हाई-टेक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का वैश्विक केंद्र साबित करता है। इन ट्रकों में फास्ट चार्जिंग, एडवांस टेलीमैटिक्स और बेहतर परफॉर्मेंस जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जिससे फ्लीट मालिकों की उत्पादकता बढ़ेगी। इस मौके पर राजेश कौल (वाइस प्रेसिडेंट – ट्रक्स), अनिरुद्ध कुलकर्णी (हेड-इंजीनियरिंग) और विशाल बादशाह (वीपी, ऑपरेशंस) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
