August 30, 2025
gopal

शराब तस्करों का पीछा करते हुए शुक्रवार की सुबह जिले के कुचायकोट के अहिरौली दुबौली तकिया टोला गांव में घुसी पुलिस को उनके समर्थक ग्रामीणों ने घेर लिया और लाठी-डंडे व धारदार हथियार से उनपर टूट पड़े। आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने अपर्नी सर्विस रिवाल्वर निकालनी चाही तो उनकी बांह मरोड़कर छीन लिया। फिर उनकी और साथ रहे चौकीदार परमिंदर की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। चौकीदार का मोबाइल भी छीन लिया। इस बीच स्थिति बिगड़ती देख कई पुलिसकर्मी वाहन -. छोड़कर पैदल ही भाग खड़े हुए।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी अवधेश दीक्षित कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष का रिवाल्वर व चौकीदार का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। इस हमले में थानाध्यक्ष व चौकीदार गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। गांव से आधा दर्जन से अधिक वाहनों को बरामद किया है, जिनका उपयोग मवेशी और शराब तस्करी के लिए किया जाता था। पुलिस पर हमले के आरोप में कई महिलाएं हिरासत में ली गई हैं। पुलिस शराब तस्करों और हमले के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मामले में प्राथमिकी कर कई लोगों को नामजद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *