सोनबरसा स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी की 51वीं बटालियन को बड़ी कामयाबी मिली है। विशेष जांच के दौरान बिना वैध कागजात के भारत में प्रवेश करते हुए एक उज्बेकिस्तानी महिला को उसके नेपाली साथी के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान उज्बेकिस्तान के समरकंद रिजन के 30 वर्षीय सोफिया उज्बेकोवो उर्फ मैतली बुआ के रूप में की गयी है।
वहीं नेपाली नागरिक की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला के ब्रह्मपुरी गांव निवासी विकेश के रूप में की गयी है।
एसएसबी 51वीं बटालियन के कमांडेंट संजीव कुमार ने बताया कि नेपाल की ओर से एक व ई स्कूटी पर सवार एक युवक महिला आ रही थी। जिसे शक होने पर सोनबरसा बॉर्डर पर रोका गया।
पूछताछ में महिला के भाषा व चेहरे से उसके विदेशी होने का शक हुआ। उसके पास न तो पासपोर्ट थी व न ही वीजा। जिसके बाद उसे व नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर बीओपीलाया गया। पुलिस उससे पूछताछ की तैयारी में जुट गयी है।कमांडेंट ने बताया कि पूछताछ के दौरान उक्त उज्बेकिस्तानी लगातार अपना नाम व पता बदल रही थी। जब जांच की गयी तो उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ है। जिसकी जांच के दौरान एक आधार कार्ड की जानकारी मिली।
