November 21, 2024

रेलवे की ओर से दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। इसी क्रम में पटना से न्यू जलपाईगुड़ी और दानापुर-कोटा सहित चार जोड़ी विशेष ट्रेनें चलायी जाएगी। पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि कोटा- दानापुर-कोटा विशेष ट्रेन का रिचालन किया जाएगा। यह कोटा से 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को तथा दानापुर से 28 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को चलेगी।

09803 कोटा-दानापुर स्पेशल कोटा से 21:25 बजे खुलकर अगले दिन 20 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में 09804 दानापुर-कोटा दानापुर से 21:30 बजे खुलकर अगले दिन 22:25 बजे कोटा पहुंचेगी। पटना-न्यू जलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो से 30 नवंबर तक न्यू जलपाईगुड़ी एवं पटना जंक्शन के बीच होगा। यह ट्रेन पटना से प्रत्येक शनिवार को खुलेगी। न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 5 बजे खुलकर उसी दिन 17:40 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना-न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल पटना जं. से 19:30 बजे खुलकर अगले दिन 9:30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 07541 व 07542 कटिहार-दौरम मधेपुरा-कटिहार स्पेशल और गाड़ी संख्या 05744 व 05743 कटिहार- छपरा-कटिहार स्पेशल भी चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *