
राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान सादी ड्रेस में अॉटो से निकले। करगिल चौक, एग्जीबिशन रोड, डाकबंगला चौरहा, एयरपोर्ट से लेकर सगुना मोड़ तक गए। इस दौरान वहां के चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारियों अध्और जवानों को देखा।
डाकबंगला समेत अन्य चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी को अंदर बैठे देख जमकर फटकार लगाई। कहा-पीक अगवर में अधिकारी या जवान चेकपोस्ट के अंदर बैठे मिले तो कार्रवाई होगी। अगर ट्रैफिक सिग्नल किसी वजह से बंद है तो एक अधिकारी ट्रैफिक को संभालेंगे। इस तरह का निरीक्षण अऔर जांच अभियान लगातार चलेगा। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सबसे ज्यादा अनियमितता करगिल चौक और एग्जीबिशन रोड पर मिली है। करगिल चौक पर थाना और टीओपी होते हुए भी आधी से ज्यादा सड़क पर दुकानें सजी हैं। अॉटो लगे हुए थे। निजी वाहन भी
लगे हुए थे। उन्होंने वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क पर ऑटो न लगे। गांधी मैदान के आसपास बीच सड़क पर लगी दुकानों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा। वहीं एग्जीबिशन रोड में मालवाहक वाहन सड़क पर गाड़ियों को पार्क कर सामान लोड-अनलोड कर रहे थे। वहां तैनात अधिकारियों को चालान काटने का निर्देश दिया।