भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान में बिहार की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। एसवीयू ने आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले में औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के चार ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। छापेमारी के दौरान आजाद के आवास एवं कार्यालय से काली कमाई के रूप में अकूत संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य मिले हैं। उत्पाद अधीक्षक की पत्नी के नाम पटना में जमीन के छह प्लाट, पत्नी व अन्य स्वजन के नाम जहानाबाद में चार जमीन के प्लाट के प्रमाण भी मिले हैं। जिन पर करीब 1.78 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इसके अलावा एसबीआइ लाइफ, एलआइसी में 1.54 करोड़ से अधिक के निवेश और 26 लाख के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।
एडीजी निगरानी पंकज दराद ने छापेमारी की पुष्टि की है। औरंगाबाद उत्पाद अधीक्षक पर आरोप है कि विभिन्न सरकारीपदों पर रहते हुए इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर एक करोड़ 58 लाख 45 हजार 888 रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है। पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद विशेष निगरानी इकाई ने अनिल कुमार आजाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जन के साथ अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।एसवीयू से मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान अनिल कुमार की पत्नी माधुरी देवी के नाम जमीन के छह दस्तावेज बरामद किए गए। यह जमीन मानस मार्ग शास्त्री नगर में है। इसके अलावा पत्नी और स्वजन के नाम इन्होंने जहानाबाद में हैं। भी जमीन के चार टुकड़े खरीदे जमीन के इन प्लाट की कीमत एक करोड़, 78 लाख, 30 हजार 880 रुपये आंकी गई है।
इनके पटना स्थित आवास से 28 लाख रुपये के फिक्स डिपाजिट के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। अनिल कुमार आजाद ने एलआइसी, एसबीआइलाइफ समेत अन्य कंपनियों में एक करोड़ 54 लाख 65 हजार, 581 रुपये निवेश किए हैं। जिस पर एसवीयू अलग से अनुसंधान कर रही है। अनिल कुमार के विभिन्न बैंकों में करीब 48 लाख रुपये जमा हैं। छापेमारी के दौरान 26 लाख के जेवरात एवं 8,60,944 रुपये की ज्वेलरी रसीद भी बरामद की गई है। इसके अलावा इनके पास तीन लाकर हैं। जिसकी बाद में तलाशी ली जाएगी। यहां की गई छापेमारी कार्यालय मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग बारवन रोड, हनुमानविधा, औरंगाबा आवास निकट केके सिंह अस्पताल जीटी रोड सदर थाना, औरंगाबाद आवास श्रीराम निकुंज, तीन मानस मार्ग पश्चिम शिवपुरी
आवास निकट चाइल्ड पब्लिक स्कूल शिवमंदिर, सुमेरा, थाना टेहटा जहानाबाद।
