
मोतिहारी साइबर थाने की पुलिस ने सोमवार रात चकिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से छापेमारी कर असम से संचालित होने वाले साइबर फ्राड गिरोह के आधा दर्जन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नौ सेलफोन, दो बैंक पासबुक, तीन चेकबुक, बायोमीट्रिक मशीन, एक क्यूआर स्कैनर, दो डेबिट कार्ड के अलावा विभिन्न बैंकों के डिजिटल डिटेल्स की कापी जब्त की गई। एक के बैंक खाते में 99 लाख 99 हजार नौ सौ रुपये पाए गए। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार शातिरों में दिलशान अहमद, इरशाद, रामकरण पकड़ी आशिक जमाल, शिभु तिवारी, संदीप कुमार, रवि रंजन कुमार शामिल हैं। पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है।