January 25, 2026
bihar

साकची में शहर का सबसे बड़ा बाजार है. यहां तकरीबन 3,580 दुकानें हैं. यहां रोजाना लगभग 73 हजार से ज्यादा लोग खरीदारी करने आते हैं, लेकिन लोगों को फुटपाथ पर पैदल चलने की भी जगह नहीं मिलती है. इस वजह से यहां हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसकी वजह है साकची बाजार के फुटपाथ पर अवैध कब्जा।  सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने विगत दिनों साकची में अवैध फुटपाथ दुकान लगाने वालों पर रोक लगाने का निर्णय का स्वागत करते हुए जिला प्रशासन और जे•एन•ए•सी के प्रति  आभार जताया।

उन्होंने कहा की अतिक्रमण की वजह से मार्ग इतनी संकीर्ण हो गयी है कि हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है. सबसे अधिक परेशानी खरीदारी करने आ रहे लोग को होती है. आये दिन लोगों को जूझना पड़ता है. फुटपाथ हटने से स्थानीय दुकानदार, व्यापारियों और ग्राहकों के चहरे में उत्साह देखा जा रहा, उन्होंने कहा की सिंहभूम चैम्बर को भरोसा है की जिला प्रशासन और जे•एन•ए•सी अब किसी भी हाल में साकची बाजार में अवैध फुटपाथ नहीं लगने देगी. उन्होंने कहा की अतिक्रमण हटने से अब पैदल चलने और यातायात दोनों में सुविधा देखने को मिलेगी।

उन्होंने व्यपारियों और स्थानीय दुकानदारों से भी अपने सामान को दुकान के अंदर रखने की अपील की ताकि राहगीरों को कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े, उन्होंने कहा की नियमों का पालन सभी को करना होगा,तभी बाजार सम्पूर्ण रूप से व्यवस्थित हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *