
नौरंगिया थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के पास परिवहन विभाग के एक एसआइ और कर्मचारियों को वाहन चालकों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। वे यूपी से आने वाले वाहनों के ओवरलोड की जांच कर रहे थे। घटना बुधवार को हुई, लेकिन इसका वीडियो शुक्रवार को अधारित हुआ। हालांकि, दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। डीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने आपले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम चार दिनों में जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी। नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुम्भार ने बताया कि आवेदन फिल्मने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
ग्रामीणों के अनुसार, यूपी से चारनक ट्रैक्टर ट्राली समेत अन्य गाड़ियों से ईंट आदि लेकर लौट रहे थे। मदनपुर के पास पहुंचे तो परिवहन विभाग के एसआइ इन गाड़ियों की जांच करने लगे। इनमें कुछ वाहन मालिक और चालकों ने एसआइ सत्येंद्र कुमार रजक से पूछा कि जब हर माह बंधी-बधाई रकम दी जाती है तो जांच किस बात की। इसके बाद एसआइ और कर्मियों ने वाहन मालिको और चालकों पर जुर्माना करने की बात करने लगे।
दोनों तरफ से कहासुनी शुरू हो गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने एसआइ और कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया। इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि भाग रहे एसआइ को भीड़ पीट रही थी। एसआइ ने अपनी गाड़ी में शरण ली तो भीड़ वहां पहुंची और दरवाजा खोल कर बाहर खींचने लगी। कुछ और लोग अन्य कर्मियों के साथ मारपीट कर रहे थे।