October 14, 2025
accident

मकेर थाना क्षेत्र की पीर मकेर पंचायत के मधवल गांव के पास रविवार को स्कूली बच्चों से भरे ऑटो और ट्रक में भीषण टक्कर हुई। इस हदसे में दो बच्चों और ऑटो चालक की मौत हो गई। जबकि, पांच बच्चे घायल हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है।

मृतकों में हरनबाधा गांव निवासी गुड्डू ठाकुर की छह वर्षीय पुत्री मिस्टी कुमारी, नीरज सिंह के नौ वर्षीय पुत्र सुंदरम और ऑटो चालक सिकटी अंजनी गांव निवासी सिपाही सिंह का पुत्र मैनेजर सिंह शामिल हैं। जानकारी के अनुसार एक अभिभावकं और 12 बच्चे स्कूल के पीटीएम में शामिल होकर ऑटो से घर लौट रहे थे तभी यह घटना हुई।

जख्मी पांच बच्चों का इलाज पटना और छपरा में कराया जा रहा है। एक अभिभावक समेत छह बच्चे बिल्कुल सुरक्षित हैं। इस घटना के विरोध में लोगों ने छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच को जाम कर दिया। तीन लोगों की मौत के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *