
सगुना मोड़ स्थित हाईटेक अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद स्वजन ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान पत्थरबाजी की गई, जिससे अस्पताल के अंदर खड़ी दो गाड़ियां और बाहर खड़ी एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई।
इस घटना में अस्पताल के कर्मियों और हंगामा करने वाले आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हंगामे की सूचना परएएसपी शिवम धाकड़, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज और रूपसपुर थानाध्यक्ष शशि भूषण सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, मनेर के छितनावां निवासी जितेंद्र कुमार का पुत्र आकाश कुमार (22 वर्ष) को शनिवार को इलाज के लिए हाईटेक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान रविवार की शाम उसकी मौत हो गई।