पैक्स चुनाव में अपराधियों की सक्रियता, धन-बल के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए औचक निरीक्षण अभियान में नगर थाना पुलिस को एक कार से 24 लाख नकद बरामद कियया। शहर के एसपी जैन कॉलेज मोड़ के पास से बरामदगी हुई। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि पैक्स चुनाव में वोटरों को गोलबंद करने के लिए प्रत्याशी धन-बल के प्रयोग की योजना बना रहे हैं। एसपी के निर्देश पर रात सात से 10 बजे तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने उजले रंग की बलेनो कार से बरामद 24 लाख नकद को जांच के लिए इनकम टैक्स को सौंप दिया है।