March 14, 2025
rail

भारत-नेपाल के बीच नियमित रेल सेवा जल्द शुरू हो सकती है। अयोध्या से गोरखपुर के रास्ते जनकपुर तक सीधी नियमित रेल सेवा को लेकर दोनों देशों के रेलवे अधिकारियों के बीच मंथन अंतिम दौर में है। बीते दिनों एनईआर और ईसीआर के अफसरों ने दिल्ली में नेपाल रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक में अयोध्या-जनकपुर रेल सेवा के रूट के विकल्पों पर चर्चा हुई। बैठक में आसपास के भारतीय स्टेशनों से जनकपुर तक मेमू व मालगाड़ी चलाने की योजना पर भी बात हुई। बैठक में शामिल पूमरे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों ने रेल परिचालन को लेकर जल्द औपचारिकताओं को पूरा करने की बात पर सहमति जताई। रेलवे बोर्ड के ट्रैफिक विभाग ने एनईआर, ईसीआर और एनआर से अयोध्या-जनकपुर रेल सेवा का शेड्यूल तैयार करवाया है। इसे भी बैठक में पेश किया गया। ट्रेन परिचालन के लिए रूट के दो विकल्प तैयार किए गए हैं। इसमें एक गोरखपुर से वाया मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा होते हुए जयनगर और जनकपुर है। दूसरा वैकल्पिक रूट गोरखपुर से वाया नरकटियागंज, रक्सौल, दरभंगा होते हुए जनकपुर है। दोनों देशों के अधिकारियों की इस बैठक के बाद दूतावास स्तर से भी इस दिशा में कवायद शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *