April 19, 2025
purnia

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को पूर्णिया के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल कुमार झा के खिलाफ एक साथ पटना, पूर्णिया और भागलपुर में छापेमारी की. पटना में निगरानी के डीएसपी राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सुबह पौने दस बजे से शाम पौने सात बजे तक छापेमारी की गयी. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के ठिकानों से अब तक 44,500 नकद, 31,85,952 मूल्य के स्वर्ण आभूषण, 18,300 मूल्य के चांदी के आभूषण, 15 बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज, बीमा व म्यूचुअल फंड में निवेश के 12 दस्तावेज, दिल्ली, गाजियाबाद और सिलीगुड़ी में फ्लैट च दुकान में निवेश से जुड़े दस्तावेज, एक हुंडई अल्काजार कार और एक मोटरसाइकिल मिली ह

मुकुल कुमार झा पर 56 लाख 68 हजार रुपये से अधिक की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. यह कार्रवाई निगरानी थाना कांड संख्या 018/2025 के तहत हुई है।ল झा पूर्व में हाजीपुर सदर अंचलाधिकारी के रूप में तैनात थे और वहीं पदस्थापना के दौरान कथित रूप से यह संपत्ति अर्जित की। शिकायत के आधार पर निगरानी न्यायालय, पटना से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर यह छापेमारी की गयी। पटना के गोला रोड स्थित लोटस अबोर्ड अपार्टमेंट, पूर्णिया स्थित सरकारी कार्यालय एवं आवास और भागलपुर के भीखनपुर स्थित मलैट पर छापे मारे गए तीन अलग-अलग टीमों ने डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी की। पूर्णिया में डीएसपी शशि शेखर चौधरी की टीम कार्रवाई में जुटी रही। दस्तावेज और अधिक संपत्ति के साक्ष्य मिले। निगरानी के अनुसार, अब तक जी संपत्ति व दस्तावेज सामने आए हैं, वह उत्तकी घोषित आय से काफी अधिक है। दस्तावेजों की जांच चल रही है।

बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया- भागलपुर का लकान बेच दिया डीएसपी शशि शेखर चौधरी क अनुसार, जब मुकुल हाजीपुर में सीआ के पद पर तैनात थे, तभी उच्च न्यायालय के आदेश पर वहा पदस्थापित सभी सीओ और राजन्य कर्मियों के खिलाफ जाच शुरू हुई थी। उसी आधार पर मामला सासते आया। हालांकि पूर्णिया कार्यालय से आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिला है सूत्रों के अनुसार मुकूल झा ने सिपमनानी टीम को बताया कि भागलपुर स्थित मकान उन्होंने बेच दिया है। झा जनवरी 2025 से पूर्णिया में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *