January 19, 2026
NIHAR

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित दो दिवसीय चैम्बर प्रीमियर लीग में पीएसटी-11 टीम विजेता बनी।  ट्यूब मेकर्स क्लब ग्राउंड में आयोजित किए गए मैच में फाइनल मैच पीएसटी-11 व पीआरडब्ल्यू-11 के बीच खेला गया जिसमें पीएसटी-11 की टीम ने 134 रनों से जीत दर्ज की. फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच विकास अग्रवाल रहे। विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि टाटा स्टील के चीफ स्पोट्र्स मुकुल चौधरी, क्रिकेट काउंट्री क्लब, रांची के सचिव राजीव बधान ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व अन्य खिलाडिय़ों को सम्मानित किया. इस मौके पर टाटा स्टील के चीफ स्पोट्र्स मुकुल चौधरी ने कहा कि  यह खुशी की बात है व्यापारी उद्यमी भी अपने व्यापार व उद्यम के समय निकाल कर खेलों के प्रति इस तरह का उत्साह रखते हैं जो आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में अति महत्वपूर्ण है।

चैम्बर व्यापारियों व उद्यमियों को इसके लिए प्रेरित कर रही है यह सराहनीय है। क्रिकेट काउंट्री क्लब के सचिव राजीव बधान ने चैम्बर के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि चैम्बर ऐसे ही व्यापारी व उद्यमी हित के साथ खेलकूद को बढ़ावा दे।  चेम्बर अध्यक्ष मानव केडिया ने कहा कि चैम्बर की ओर से व्यवसासियों व उद्यमियों के हित के साथ-साथ शहर और राज्य की जनसमस्याओं के निराकरण व भागदौड़ भरी जिन्दगी के बीच स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलकूदों आयोजन भी किया जाने लगा है जो जीवन का एक अहम हिस्सा माना जाता है। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से प्रतियोगिता को और अधिक व्यापक एवं समावेशी बनाने के उद्देश्य से टीमों की संख्या बढ़ाकर 8 करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे चैंबर के अधिक से अधिक सदस्य क्रिकेट के माध्यम से सक्रिय रूप से भाग ले सकें व आपसी सौहार्द एवं खेल भावना को बढ़ावा मिले।

मैच को सफल बनाने में  सचिव टैक्स फाइनेंस अंशुल रिंगसिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल कुमार अग्रवाल, कोशिक मोदी, मनोज गोयल, मोहित मूनका, आनंद चौधरी, सुगम सरायवाला, अमिष अग्रवाल का अहम योगदाना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *