January 19, 2026
money worth (1)

पटना सिटी अमकुआं थाना अंतर्गत रशीदा चक के त्रिलोक नगर, स्थित पटना मेडिकल कालेज अस्पताल की स्टाफ नर्स व व्यवसायी के घर बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े घुस कर लगभग 15 लाख रुपये की सम्पत्ति चोरी करली। चार मंजिला मकान में छत के रास्ते घर में प्रवेश किए चोर ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब नर्स अपनी इयूटी पर और उनके पति कारोबार के सिलसिले में हिल्या गए हुए थे।

थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से छानबीन की जा रही है। पीएमसीएन में स्टाफ नर्स गृहस्वामी मंजू कुमारी और उनके पति किताच कापी के व्यव‌सायी सुधीर कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह में अपने काम से और मैं दोपहर में पत्नी ड्यूटी के लिए पीएमसीएच निकल गयी थी। दिन मैं अज्ञात चोर उनके घर में छत्त के रास्ते पुझे। चोर छह लाख नकद

और आभूषण समेत लगभग 15 लाख रुपए तक की सम्पत्ति चोरी कर छत के रास्ते ही भागे। उन्होंने बताया कि घटना का पता रात करीब नौ बजे लगा जब मंजू कुमारी पीएमसीएच से शाम की ड्यूटी कर घर लौटी। मकान में बाहर से ताला लगा था। अंदर जाने पर हर कमरे में समान बिखरा था। मंजू कुमारी ने बताया कि सोने का हार, कंगन, हसली, कान की वाली समेत अन्य आभूषण और छह लाख नकद चोरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *