
नवलपुर थाना क्षेत्र की ढढ़वा पंचायत के पिपरपाती गांव में शनिवार देर रात मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने गई नवलपुर पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया है। हमले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार समेत आठ महिला-पुरुष पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायलों का इलाज योगापट्टी सीएचसी में कराया गया।
सीएचसी के डॉ. बब्लू कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, दारोगा एकता कुमारी, जमादार आलोक कुमार, संजय कुमार, पुलिस बल गिरधारी राम, दिनेश कुमार, चंद्रिका यादव व जीउत राम का प्राथमिक उपचार किया गया है। सभी खतरे से बाहर हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मामले में दो महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने मामले में सात नामजद व छह अज्ञात पर एफआईटार दर्ज की है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीपरपाती गांव निवासी आरोपित प्रभु चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए शनिवार देर रात पुलिस टीम पहुंची थी। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी व उसके परिजनों ने पुलिस पर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इसमें पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। पुलिस वहां से किसी तरह जान बचाकर निकल गई। घटना के बाद पुलिसकर्मी दोबारा पहुंचे और घटना में शामिल दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया है। पुलिस ने प्रभु चौधरी की बहू दुलारी देवी, बेटी पूजा कुमारी, पुत्र संदीप कुमार को जेल भेज दिया है।