November 19, 2025
police 3

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा रायटोला में सोमवार की रात एक वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इसमें एक पुलिस अधिकारी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक की स्थिति गंभीर बताई गई है। उनकी पहचान एसआइ यदुवंश सिंह के रूप में की गई है। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रभारी थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि सोमवार की रात एसआइ यदुवंश सिंह के नेतृत्व में एक दर्जन पुलिस कर्मियों को मोरवा रायटोला निवासी वीरेंद्र शर्मा के पुत्र सोनू शर्मा को गिरफ्तार करने गई थी। उक्त युवक के विरुद्ध जानलेवा हमले के एक मामले में कोर्ट सेवारंट निर्गत था।

ग्रामीणों से पूछकर जब पुलिस की टीम उक्त युवक के दरवाजे पर पहुंची, उसी वक्त एक ट्रैक्टर पर आए दो युवक एवं उसके साथ पैदल चल रहे तीन अन्य युवकों ने पुलिस टीम पर अचानक हमला बोल दिया। इसमें एसआइ समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस वारंटी को तो गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस ने वारंटी के पिता वीरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *