October 14, 2025
dana pur

एसटीएफ व शाहपुर पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध की साजिश रचते सात बदमाशों को गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 20 जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन बरामद किया। गिरफ्तर लोगों में राजकुमार (लोदीपुर नौबतपुर), सोनू कुमार (चौकीपुर उदवंतनगर), अभिषेक कुमार (दुलारपुर कौसीक), कार्तिक कुमार, मोहित कुमार, अमन कुमार तीनों (रतनपुर मुजफस्सिल थाना) एवं प्रतुल भारद्वाज (कोइलवर घंडियो) शामिल है।

पुलिस ने सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि बुधवार की देर शाम शिवाला स्थित गैस गोदाम के पास सड़क किनारे बाइक से सात संदिग्ध व्यक्तियों के आने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करनी शुरू की तो सभी भागने का प्रयास करने लगे।

बाद में एसटीएफ व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी को धर दबोचा। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, 20 जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन, तीन बाइक, नौ मोबाइल एवं एक एयरटेल कम्पनी का डोंगल बरामद किया गया। राजकुमार के विरुद्ध नौबतपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं। सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *