October 14, 2025
bihar 2 v

प्रतिबंधित संगठन इंडिया पॉपुलर फ्रंट ऑफ (पीएफआई) के पूर्व बिहार अध्यक्ष महबूब आलम नदवी (39 वर्ष) को एनआईए और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को किशनगंज शहर के हलीम चौक से गिरफ्तार किया है। कटिहार के हसनगंज के रामपुर पंचायत के वंशीबाड़ी गांव के रहने वाले महबूब आलम नदवी से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। नदवी को उसकी संदिग्ध गतिविधियों और आतंकी कनेक्शन के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। महबूब आलम नदवी वर्ष 2022 में पटना के फुलवारी में एटीएस की छापेमारी के बाद दर्ज कांड में नामजद था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अरब देश ओमान भाग गया था। वहां दो वर्षों तक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *