August 30, 2025
aag 2

पाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी में भाई-बहन की मौत के 10 दिन बाद भी कारणों का खुलासा नहीं होने के बाद सोमवार को शाम करीब छह बजे गुस्साये लोगों ने अटल पथ पर जमकर बवाल काटा, लोगों ने इंद्रपुरी के उदयचौक के सामने अटल पथ को आगजनी कर जाम कर दिया. साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पर हमला कर खदेड़ दिया गया. मामला बढ़ते देख सिटी एसपी दीक्षा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया, जिसके कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इस दौरान गुस्साये लोगों ने मद्य निषेध विभाग की स्कॉर्पियों व दो बाइक को फूंक दिया. एक बाइक डायल 1.12 की है. साथ ही लोगों ने राहगीरों को भी नहीं बख्शा और मारपीट की.

महिलाओं के साथ भी अभद्रता की और मारपीट पर उतारू हो गये, हंगामा काफी बढ़ गया और अंत में पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और सिटी एसपी दीक्षा व अन्य पुलिसकर्मियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग कर लोगों को सड़क से हटाया, लोगों के हमला करने के कारण छह से अधिक पुलिस भी जख्मी हो गये. मंत्री की गाड़ी का शीशा तोडा लालू भी जाम में फंसे केस में लीपापोती करने का आरोपलोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वे लगाया कि वे लोग घटना की लीपापोती कर रहे है. बच्ची से दरिंदगी के बाद हत्या कर दी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को जानबूझ कर बदल दिया गया. साथ लोगों ने यह कहा कि बच्चों के शरीर को इस्त्री से दागा गया था. इधर, घटना के बाद आइजी सेंट्रल जीतेंद्र राणा और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा भी पहुंच गये. मालूम हो कि दो दिन पहले शुक्रवार को भी स्थानीय लोगों ने पुलिस की लापरवाही के खिलाफ अटल पथ पर हंगामा किया था. टायर जलाये थे. इस दौरान भी अटल पथ पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा था.

15 को कार के अंदर मिली थी भाई-बहन की लाश 15 अगस्त को इंदपुरी रोड नंबर 12 में एक कार के अंदर में भाई-बहन दीपक व लक्ष्मी का शव मिला था. उनके शरीर पर जले के निशान थे. दीपक की उम्र पांच साल और लक्ष्मी की उम्र सात साल थी. वे दोनों ट्यूशन पढ़ने के लिए गये थे और वापस नहीं लौटे थे. इसके बाद उन दोनों का शव एक कार में बरामद किया गया था.असामाजिक तत्वों ने किया सुनियोजित हंगामा अटल पथ पर असामाजिक तत्वों ने आगाजनी, तोड़-फोड़ और पथराव किया है. कई वाहनों में आग लगा दी गयी है इस घटना में पुलिस कमी भी घायल हुए है. जानकारी मिली है कि सुनियोजित तरीके से बवाल कराया गया है. अब घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जायेग.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *