बरौनी से नई दिल्ली जा रही 02563 हमसफर (क्लोन एक्सप्रेस) एक्सप्रेस के एसी कूपे में मंगलवार रात करीब 10:30 बजे परिवार के साथ सफर कर रहे एक प्राइवेट कर्मी की 11 साल की बेटी के साथ उसी कूपे में यात्रा कर रहे रेलकर्मी प्रशांत कुमार (34) ने छेड़खानी कर दी।
बच्ची ने पूरी घटना मां को टॉयलेट में ले जाकर बताई। गुस्से से तमतमाई मां ने यह बात कोच के अन्य यात्रियों से साझा की। इसके बाद यात्रियों ने लामबंद होकर आरोपी रेलकर्मी प्रशांत की जमकर पिटाई कर दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने उसे ट्रेन के आने पर अपनी कस्टडी में लिया। इसके बाद किशोरी की मां ने आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के लिए केपीएम अस्पताल भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस पर मृतक के चाचा और अन्य लोग कानपुर आए।
मुजफ्फरपुर जिले के सरमस्तपुर इलाके में रहने वाला प्रशांत कुमार रेलवे में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी था। नई दिल्ली जाने के लिए सीवान से ट्रेन में सवार हुआ था। बच्ची की मां की तहरीर पर जीआरपी थाने में आरोपी प्रशांत के खिलाफ पाक्सो एक्ट और 74 भारतीय न्यायसंहिता के तहत मुकदमा दर्ज करके घटनास्थल एशबाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। पीड़ित के पिता सेक्टर – 12 गुरुग्राम, हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह मूलरूप से गोपालगंज के रहने वाले हैं।