राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के कार्यकर्ताओं के साथ गैरकानूनी गतिविधियों में कथित संलिप्तता की जांच को लेकर बृहस्पतिवार को पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी सहित. दो लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीमों ने कुल पांच ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें से गया में ही मनोरमा देवी के तीन ठिकानों पर दबिश दी गयी। मनोरमा देवी के गया शहर की एपी कॉलोनी स्थित आवास पर की गयी गया में एनआईए की बड़ी कार्रवाई छापेमारी में एक करोड़ रुपये से अधिक की नकद राशि मिलने की चर्चा है। सूत्रों ने बताया।
कि एसबीआई के प्रबंधक शशिकांत कुमार मनोरमा देवी के आवास पर पहुंचे। उनके साथ बैंक के कई सदस्य भी थे, जो नोट गिनने की दो मशीनें एवं तीन बक्से लेकर पहुंचे थे। हालांकि, छापेमारी को लेकर किसी को भी आवास के अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं है।
एनआईए के अधिकारियों ने भी कुछ नहीं बताया। गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों के द्वारा मदद की मांग की गई थी, जिसके बाद संबंधित थाने को इसकी सूचना दी गई। इस बीच, गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और गोइंथा गांव में द्वारिका यादव के परिसरों में तलाशी ली गयी। सूत्रों ने कहा कि यह तलाशी अभियान मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन को फिर से खड़ा करने और सशक्त करने की भाकपा (माओवादी) की साजिश के संदर्भ में एनआईए की जांच का हिस्सा है।