November 21, 2024

 झारखंड में भाकपा के ओवर ग्राउंड वर्क्स व समर्थकों के खिलाफ एनआईए ने कार्रवाई की। गुरुवार की सुबह से शुक्रवार तक एनआईए ने पश्चिमी सिंहभूम में गुवा, जेटेया और चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी समर्थको और ओवरग्राउंड वर्क्स के घर पर छापेमारी की है।

जेटेया थाना क्षेत्र के बुरु राईका में काशीनाथ दिग्गी, गुवा थाना क्षेत्र के लिपूंगा में जयपाल चाम्पिया और चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के पूसालोटा गांव मे गैबेरियल बोईपाई के घर छापेमारी हुई। यह छापेमारी नक्सालियों के खिलाफ एनआईए के ऑपरेशन का एक हिस्सा माना जा रहा है। एनआईए ने इस संबंध मे एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं और समर्थकों के घरों पर छापेमारी की गयी।

यह मामला जुलाई 2022 में चाईबासा जिला के आनंदपुर क्षेत्र से माओवादियों के शीर्ष नेताओं को संबोधित संदिग्ध पत्रों की बरामदगी से जुड़ा है। एनआईए ने स्थानीय पुलिस से इस जांच को अगस्त 2023 में टेकओवर कर नौ आरोपियों के खिलाफ मामला आरसी-03/2023 दर्ज किया था। एनआईए को संदेह है किये लोग प्रतिबंधित संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व को नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने में सहायता कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *