
बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गया जी बड़ी कार्रवाई करते नक्सलियों की एक एके 47 राइफल और 175 गोलियां बरामद की है। वहीं गया जी के टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने बुधवार को गया जी की पुलिस के साथ गया जी के इमामगंज थाने के फतेहपुर के जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान लगुरदाह धाम पहाड़ी की झाड़ी और पत्थरों के नीचे नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी एक एके 47 राइफल और 175 गोलियां बरामद की गई।
इस मामले में इमामगंज थाने में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, एसटीएफ की एक अन्य टीम ने मंगलवार को टॉप 10 वांछित दर्ज हैं। अपराधी विनोद पासवान को बोधगया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उस पर वजीरगंज एवं चंदौती थानों में लूट, डकैती समेत छह मामले दर्ज हैं।