August 29, 2025
PATNA 7

पटना से फिरौती के लिए अपहृत छात्र को नालंदा पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। अपराधियों ने छात्र को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। गिरफ्तार आरोपितों में दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव निवासी हिमांशु कुमार उर्फ गोपी सिंह, कुंदन कुमार (21) और सोनू कुमार (25) शामिल है।

कुंदन, एकंगरसराय थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव का निवासी है। वह वर्तमान में लहेरी थाना क्षेत्र की न्यू नालंदा कालोनी में रह रहा था। सोनू कुमार जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के घुवरी गांव का रहने वाला है। वहीं, अपहत आदित्य सिंह (19) झारखंड के धनबाद जिले के जोड़ा पोखर थाना क्षेत्र के डिगुआडीह निवासी राजू कुमार सिंह का पुत्र हैं। आरोपित हिमांशु और आदित्य की पहले से जान पहचान थी। अपहरणकर्ताओं के पास से दो पिस्टल, तीन मैग्जीन, 10 कारतूस, चार मोबाइल, टैब और 45 हजार रुपये भी बरामद किए गए।सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे लहेरी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि धनबाद निवासी छात्र पटना के कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करता है।

उसका अपहरण कर लिया गया है। पीड़ित छात्र के एक मित्र ने थाने में सूचना दी कि अपहरणकर्ता मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। जांच में पता चला कि लहेरी थाना क्षेत्र के.’ बाजार समिति बड़ी पहाड़ी इलाके में छात्र को बंधक बनाकर रखा गया है। तत्काल इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। करीब चार बजे पुलिस टीम ने दिनेश प्रसाद के घर पर धावा बोला। पुलिस ने बिना देर किए तीनों को दबोच लिया। साथ ही अपहृत छात्र को सकुशल छुड़ा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *