
सूबे में रिश्वत लेने की घटनाएं आम हो गयी है। आए दिन कभी कर्मी तो कभी अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े जाते हैं। मंगलवार को भी निगरानी की टीम ने पूर्वी चंपारण में मेहसी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व टैक्स दारोगा को रिश्वत लेते दबोचा
मेहसी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव व टैक्सदारोगा गुलशन कुमार को निगरानी की टीम ने मंगलवार शाम ५० हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
दोनों को मंगलवार देर शाम चकिया के कुअवा स्थित ईओ के किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी पूर्णिया जिले का रहनेवाला है, जबकि टैक्स दारोगा मेहसी चौक बाजार का निवासी है। निगरानी के डीएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि मेहसी नगर पंचायत के ठेकेदार मनोज कुमार ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि सड़क निर्माण कार्य में भुगतान को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी पैसे मांग रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बादनिगरानी ने मंगलवार शाम मेहसी में दबिश दी।
योजना के अनुसार, ठेकेदार ने 40 हजार रुपये टैक्स दारोगा गुलशन कुमार को मेहसी में दिया। इसके बाद वह रुपये लेकर चकिया में कार्यपालक पदाधिकारी को देने के लिए निकला। निगरानी टीम टैक्स दरोगा के पीछे-पीछे लगी रही। कुछ देर बाद टैक्स दरोगा चकिया स्थित कार्यपालक पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव के आवास पर पहुंचा और घूस की रकम सौंप दी। इसके तुरंत बाद विजिलेंस की टीम ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों अधिकारियों को निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले गई है।