ऐतिहासिक देव मंदिर में गुरुवार को भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया गया। अनुमान के मुताबिक यहां सात लाख से अधिक व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। यहां बुधवार से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। मंदिर परिसर में जगह कम पड़ने पर श्रद्धालुओं ने आसपास के खेतों में तंबू लगाकर पूजा-अर्चना की। यहां ड्रोन कैमरे से भीड़ पर नजर रखी जा रही थी। गया में विदेशी श्रद्धालु भी महापर्व का हिस्सा बने गया जिले के बोधगया के निरंजना नदी घाट पर छठ पूजा के अवसर पर विदेशी मेहमान भी छठ महापर्व का हिस्सा बने और सूर्योपासना की।
महापर्व में सहभागिता कर भारतीय आस्था और संस्कृति के प्रति सम्मान जताया। उलार में पहुंचे पांच लाख व्रती पटना जिले के उलार के ऐतिहासिक उलार्क सूर्य मंदिर स्थित तालाब में करीब पांच लाख छठ व्रतियों ने शुक्रवार को उदीयमान और गुरुवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रतियों की भीड़ को देखते हुए चप्पे- चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती थी। यहां तालाब में एसडीआरएफ की टीम गश्त करती रही।