
जम्मू-कश्मीर घूमने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घोषणा की है कि 29 सितंबर से कश्मीर और जम्मू डिवीजन के कई प्रमुख पर्यटन स्थलों को दोबारा पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन की समीक्षा के बाद लिया गया यह फैसला पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था, दोनों के लिए अहम माना जा रहा है।
कश्मीर डिवीजन में अरु वैली, राफ्टिंग प्वॉइंट यान्नर, अक्कड़ पार्क, पदशाही पार्क और कमान पोस्ट जैसे स्थल पर्यटकों का स्वागत करेंगे। वहीं जम्मू डिवीजन में रामबन का डगन टॉप, कठुआ का धग्गर क्षेत्र और रियासी जिले की शिव गुफा (सलाल) भी खोली जाएंगी।
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद इन स्थलों को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था। उस समय बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाकर संवेदनशील इलाकों को सील कर दिया गया था।
जून में प्रशासन ने 16 अन्य स्थलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन कुछ जगहों को बंद रखा गया था। अब नई समीक्षा के बाद शेष स्थानों को भी चरणबद्ध तरीके से पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
सरकार को उम्मीद है कि इन स्थलों के खुलने से पर्यटन गतिविधियों में तेजी आएगी और स्थानीय कारोबार, होटल उद्योग व रोजगार को बड़ा सहारा मिलेगा। उपराज्यपाल सिन्हा ने इसे जम्मू-कश्मीर की शांति और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।