राजधानी दिल्ली में एक बड़ा आतंकी हमला टल गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार कर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों में बम धमाके की साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने दोनों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकियों में एक दिल्ली का निवासी है जबकि दूसरा मध्य प्रदेश के भोपाल से पकड़ा गया है। दोनों देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े हुए थे और सोशल मीडिया के जरिए आतंकियों के संपर्क में आए थे।
