सदर प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में बच्चों के भोजन में छिपकिली मिली। भोजन के बाद एक दर्जन से अधिक बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा भी किया। डायल 112 की पुलिस को भी बुला लिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को भोजन में खिचड़ी और चोखा दिया गया था। कुछ बच्चे भोजन लेकर घर भी आ गए थे। जब बच्चे खाना खाने लगे तो प्रियांशु कुमार की थाली में रखे चोखा में छिपकली के तीन टुकड़े निकल गए।