July 14, 2025
patna 1

सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ट्रेनिंग कालेज के समीप अशोक राजपथ पर इंडियन बैंक परिसर के सटे रविवार को दिनदहाड़े लगभग तीन बजे हथियारबंद अपराधियों ने अधिवक्ता 45 वर्षीय जितेंद्र कुमार की गोली मार हत्या कर दी। तीन गोली लगने के बाद अधिवक्ता को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा, एसपी पटना पूर्वी परिचय कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा समेत विभिन्न थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची और आसपास के लोगों से बदमाशों के हुलिए के बारे में पूछा। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। घटनास्थल से पिस्टल के तीन खोखे मिले हैं।
सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अधिवक्ता जितेंद्र कुमार मेहता सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर के रहने वाले थे। वह अशोक राजपथ पर इंडियन बैंक परिसर के सटे एक दुकान से – चाय पीकर पैदल घर लौट रहे थे। – इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी। बांह में पहली गोली लगने के बाद वह – बचने के लिए बैंक के सटे चबूतरे पर चढ़ गए, परंतु लड़खड़ाकर गिर पड़े। इसके बाद अपराधियों ने उनके सिर व सीने में दो और गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली मारने के बाद बदमाश पैदल ही कुछ दूर तक पिस्टल लहराते गए।

दिनदहाड़े फायरिंग से अशोक राजपथ पर अफरातफरी मच गई। दुकानों के शटर गिर गए। सन्नाटा पसर गया। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कारण स्पष्ट नहीं, प्रथमदृष्टया आशंका आपसी रंजिश की घटनास्थल पर एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। पूर्वी एसपी ने बताया कि स्वजनों के बयान के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा। अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर आसपास लगे क्लोज सर्किट कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *