August 30, 2025
sub17456416066892

सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड के तीन स्टार्स की फिल्में लगी हैं। इसमें अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’, इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ और सनी देओल की ‘जाट’। वीकएंड के बाद से ही इनकी कमाई में लगातार गिरावट जारी है। ‘जाट’ और ‘ग्राउंड जीरो’ तो लाखों में सिमट चुकी हैं। एक केसरी 2 ही है, जो करोड़ के आंकड़े में कलेक्शन कर रही है। 1 मई को ‘भूतनी’ और ‘रेड 2’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी। इसके बाद इन फिल्मों की मुश्किल और बढ़ने वाली है। जानते हैं बुधवार को इनका क्या कलेक्शन रहा केसरी 2 अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ अन्य फिल्मों की तुलना में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 2.05 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, मंगलवार को यह आंकड़ा 2.65 करोड़ रुपये था। ‘केसरी’ 2 का कुल कलेक्शन ‘केसरी 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है। अक्षय कुमार ने इसमें सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 72.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘केसरी 2’ का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ग्राउंड जीरो इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत की थी। वीकएंड पर इसकी कमाई में सुधार आया था, लेकिन फिर इसके कलेक्शन में तेजी के साथ गिरावट आई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत यह है कि रिलीज के छह दिन बीत जाने पर भी यह दो अंकों के आंकड़े को नहीं छू पाई है। इसने अब तक महज 7.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बुधवार को फिल्म ने 56 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। जाट सनी देओल की ‘जाट’ भी बॉक्स ऑफिस पर लाखों के आंकड़े पर सिमट चुकी है। बुधवार को ‘जाट’ ने 49 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो इसने अब तक 86.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *