August 30, 2025
katihar

कंकड़बाग थाना इलाके में छापेमारी कर एसटीएफ ने कटिहार के कुख्यात अपराधी रणवीर यादव उर्फ कारेलाल यादव उर्फ करका को गिरफ्तार कर लिया. कारेलाल कटिहार जिले के कुरसेला थाना के खेरिया, यादव टोली का रहने वाला ह। वह कुरसेला प्रखंड के पूर्व प्रमुख का पति है।

] कटिहार में कई संगीन वारदातों को करने के बाद वह वहां से भागकर कंकड़बाग आ गया और यहीं छिपकर रह रहा था। कंकड़बाग थाना इलाके के सांईं अस्पताल में वह इलाज करा रहा था। इसी बीच एसटीएफ ने अस्पताल में छापेमारी कर दी। सांईं अस्पताल में इलाज करा रहा है। उसके बाद एसटीएफ सादी वर्दी में अस्पताल गयी. उसके बारे में अस्पताल के स्टाफ से पूछताछ की गयी। फिर उसे अस्पताल में इलाज कराने के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया पुलिस से कई बार भिड़ चुका है कारेलाल। कारेलाल की गिनती कटिहार के कुख्यात अपराधियों में होती है।

गिरफ्तारी करने के दौरान स्थानीय पुलिस से कई बार भिड़ंत हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, उस पर कटिहार के कुरसेला थाना में हत्या, रंगदारी व आम्र्से एक्ट के 14 केस दर्ज हैं। 18 मार्च को उसने कुरसेला थाना इलाके में जुलो यादव की हत्या कर दी और वहां से भागकर कंकड़बाग में आकर रहने लगा। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने पूछताछ के बाद उसे कटिहार पुलिस के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *