July 1, 2025
kakar

अपराधियों ने जमीन की खरीद-बिक्री से पहले उसका करारनामा कराने आए दो प्रॉपर्टी डीलरों से हथियार के बल पर एक करोड़ रुपये लूट लिये।

घटना मंगलवार की दोपहर दो बजे कंकड़बाग में अशोक नगर रोड संख्या 14 स्थित रतन डेवलपर्स एंड कंस्ट्रक्शन के दफ्तर में हुई। छह से आठ की संख्या में अपराधी कार और स्कूटी से आए थे। इधर, पुलिस ने कार मालिक समेत चार संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

एसएसपी अवकाश ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुरितस ने पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर रुपसपुर निवासी राजू कुमार और अभिषेक कुमार के बयान पर डकैती का कांड दर्ज किया है। वहीं रुपये के लेन-देन का विवाद समेत अन्य पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *