July 11, 2025
siban

स्थानीय थाना क्षेत्र के बगौरा बाजार में बुधवार को दिनदहाड़े आभूषण दुकान में घुसकर अपराधियों ने लगभग 10 लाख के जेवर व नकदी लूट लिए। विरोध करने पर पिस्टल की बट से वार कर व्यवसायी का सिर फोड़ दिया। पीड़ित दुकानदार दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि हथियारबंद चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

चारों ने गमछे से चेहरा ढंक रखा था। आभूषण व नकदी बोरी में भरने के बाद चारों दो बाइक से भाग निकले। इस क्रम में उनकी जेब से चार गोलियां गिर गईं। लूट के बाद विरोध में बाजार की सारी दुकानें बंद कर दी गईं। सूचना पर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसपी मनोज कुमार तिवारी और डीआइजी नीलेश कुमार पहुंचे और पीड़ित दुकानदार और आसपास के लोगों से अपराधियों के हुलिये और भागने की दिशा के बारे में जानकारी ली।

डीआइजी ने बताया कि सीसी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं। इस आधार पर बदमाशों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल दुकानदार का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *