
बेलदौर के जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे कौशल सिंह (50 वर्ष) की बुधवार की शाम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। चौथम थाना क्षेत्र के पूवीं टोला कैथी और जयप्रभा नगर के बीच स्थित गोदाम के निकट उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया गया।
मेदनीनगर निवासी कौशल जिला जदयू के महासचिव थे। पारिवारिक विवाद में जदयू नेता की हत्या होने की चर्चा है। इस बीच एसपी राकेश कुमार ने हॉस्पिटल पहुंचकर घटना की जांच की।
बताया गया कि कौशल अपनी पत्नी के साथ बाइक से कैथी की ओर से गोदाम गये थे। उसका गोदाम पूर्वी टोला कैथी और जय प्रभानगर के बीच एनएच 107 से सटा है। कौशल की पत्नी के मुताबिक कौशल को उनके एक भतीजा ने गोली मार दी। खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।