
कलेर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर ग्राम स्थित एनएच 139 पर सोमवार की रात्रि एक कार एवं ट्रक में भिड़ंत हो गई, जिससे कार पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज पटना में चल रहा है। मृतकों में नाथ खरसा निवासी जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य जितेंद्र शर्मा और बेलसार निवासी डीलर धनंजय शर्मा शामिल हैं। जितेंद्र शर्मा जीतन, चंदा ग्राम निवासी संजय शर्मा, संजय उर्फ टीएन, मैनपुरा ग्राम निवासी संतोष कुमार एवं बेलसार ग्राम निवासी धनंजय शर्मा झारखंड के रजरप्पा में मंदिर में पूजा करने गए थे। सभी लोग पूजा कर कार से सोमवार की रात्रि करीब दो बजे घर लौट रहे थे।