November 19, 2025
Jamshedpur University

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी का  दीक्षांत समारोह बुधवार को एक्सएलआरआई ऑडिटोरिम में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे। दीक्षांत में 1068 छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी सिदगोड़ा परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. डा. अंजिला गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष तीसरा दीक्षांत समारोह है।

उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी समयबद्ध परीक्षा प्रणाली, परिणामों का त्वरित प्रकाशन और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्ध रहा है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण दीक्षांत समारोह है। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे उनका आने का समय दोपहर 12.45 बजे निर्धारित किया गया है. जो भी डिग्री प्राप्त करने वाले हैं उन्हें 10 बजे तक एक्सएलआरआई पहुंचने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डा. रमा सुब्रमण्यम ने दीक्षांत समारोह से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 1068 छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी, जिनमें से 713 छात्राओं ने अब तक समारोह के लिए पंजीकरण कराया है।

इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. किश्वर आरा, कुलानुशासक डा. सुधीर कुमार साहु, कुलसचिव डा. सलोमी कुजूर, परीक्षा नियंत्रक डा. रमा सुब्रमण्यम, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा. मनीषा टाइटस, विकास पदाधिकारी व स्पोर्ट्स व कल्चर कमिटी के चेयरमैन डा. सनातन दीप आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *