जमशेदपुर कम्युनिटी के कवियों ने अपने आने वाले इवेंट ‘अनकही 2.0’ बिष्टुपुर स्थित चैम्बर भवन में 23 नवम्बर को होगा. इस संबंध मेंं आयोजित प्रेसवार्ता में जमशेदपुर के कवियों की सिटी क्यूरेटर मोंद्रिता चटर्जी ने अनकही 2.0 के विजन, थीम और फॉर्मेट के बारे में बताया।
इसे जमशेदपुर के अपनी तरह के पहले स्पोकन वर्ड प्लेटफ़ॉर्म के दूसरे एडिशन के तौर पर बताया, जो ओरिजिनल रचनाओं – जिसमें कविता, कहानी, निबंध, कहानियां, संगीत और डांस शामिल हैं, के लिए समर्पित है. इस इवेंट में 11 कवि और कहानीकार शामिल होंगे, जिनके नाम हैं- इशिता साहा, अमृता रचमल्ला, दिव्यांशी मिश्रा, दया सागर, परमजीत सिंह, संदीप सिंह, चंदन अंजू मिश्रा, अनुष्का सिन्हा, शिल्पी और वंदना दास भारती शामिल हैं।
इसके अलावा, इस इवेंट में मशहूर कथक डांसर और कोरियोग्राफर मिसेज वर्षा चक्रवर्ती स्टेज पर डांस के जरिए कविताएं लिखेंगी।
