केसर एस्ट्रोलॉजी संस्थान व एशियन एस्ट्रोलॉजर्स कांग्रस की ओर से तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्री ज्योतिष सेमिनार शुरु हुआ जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मंत्री डा. आलोक रंजन ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ज्योतिष केवल भविष्य बताने की विद्या नहीं है, बल्कि यह जीवन को संतुलित और सकारात्मक दिशा देने वाला एक महत्वपूर्ण शास्त्र है। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ व तनावपूर्ण जीवनशैली में ज्योतिष, हस्तरेखा, अंकशास्त्र व वास्तु जैसे विषय आम लोगों को सही निर्णय लेने में सहायता कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ज्योतिष किसी घटना को रोक नहीं सकता, लेकिन पूर्व आकलन के माध्यम से व्यक्ति को मानसिक रूप से तैयार कर उसके दुष्प्रभावों को सहने और कम करने की क्षमता अवश्य प्रदान करता है। प्रो. डॉ. एस. के. शास्त्री द्वारा अपने 33 वर्षों के शोध, अनुभव और साधना का सार के रूप में लिखित पुस्तक आध्यात्मिक ज्योतिष का विधिवत विमोचन किया गया. यह पुस्तक विशेष रूप से ज्योतिष के विद्यार्थियों, शोधार्थियों व गंभीर पाठकों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी. सेमिनार में प्रेडिक्टिव एस्ट्रोलॉजी एवं केपी ज्योतिष पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस सत्र में शैलेन्द्र झा ने शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव को समझने से जुड़े व्यावहारिक ज्योतिषीय सूत्र प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित विद्वानों ने सराहा। वहीं डॉ. अभिलाष ने नारी ज्योतिष के कुछ कम चर्चित पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत किए. इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया, बंगलादेश, नेपाल, कनाडा, श्रीलंका समेत अलग-अलग देशों से आए सभी विद्वान ज्योतिषियों को मंच पर सम्मानित किया गया. इस मौके पर भारत के विभिन्न राज्यों से भी बड़ी संख्या में ज्योतिष विशेषज्ञ, शोधार्थी व छात्र शामिल हुए।
