
भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव के गोपी बाबा मंदिर के समीप मंगलवार की देर शाम युवा भाजपा नेता राकेश विशेश्वर ओझा उर्फ राकेश रंजन पर जानलेवा हमला किया गया। -भरौली गांव से तिलक समारोह से घर लौट रहे भाजपा नेता राकेश ओझा की स्कॉर्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। दूसरी स्कॉर्पियो पर सवार लोगों की ओर से ओवरटेक कर भाजपा नेता की गाड़ी को टारगेट करते हुए फायरिंग की गयी है। तीन से चार राउंड फायरिंग की करने की बात कही जा रही है। हालांकि फायरिंग कोई हताहत नहीं हुआ। भाजपा नेता और उनकी गाड़ी में सवार लोग बाल-बाल बच गये। हमला करने का आरोप पूर्व से विरोधी रहे शिवाजीत मिश्रा और उनके बेटे सहित अन्य लोगों पर लगाया जा रहा है। इसको लेकर भाजपा नेता राकेश ओझा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज भी करायी गयी है।