लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के पीपराकुट्टी गांव में सोमवार को भारतीय साफ्टशेल प्रजाति का कछुआ ग्रामीणों को मिला। आम कछुओं से भिन्न होने के कारण देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसपर वाल्मीकिनगर के रेंजर राजकुमार पासवान के निर्देश पर स्थानीय टीम मौके पर पहुंची। कछुए को कब्जे में ।
लेकर जांच की गई। उसकी तस्वीर लेने के बाद रेस्क्यू टीम ने कछुए को गंडक नदी में छोड़ दिया। नेचर एनवायरनमेंट वाइल्डलाइफ ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बता कि भारतीय साफ्टरोल कछुआ (निल्सोनिया मैगेोटिका) को रेड लिस्ट में संकटग्रस्त प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।