लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। चिटफंड कंपनी के एजेंटों ने जिले किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज, टेढ़ागाछ, ठाकुरगंज, पोठिया, दिघलबैंक प्रखंड के विभिन्न गांवों में महिलाओं से समूह बनवाया और लोन दिलाने के नाम पर हजारों रुपये वसूल लिए।
एजेंटों ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि समूह की प्रत्येक महिला को डेढ़ लाख रुपये का ऋण मिलेगा जिसकी मासिक किस्त बहुत कम रुपये होगी। शर्त रखी गई कि पहले प्रत्येक महिला पांच हजार रुपये खाता खोलने के रूप में जमा करने होंगे।एजेंटों के झांसे में आकर टेढ़ागाछ के नगीना बैगम, रुपों, सानिया, तासिरा, सीमा देवी, मीरा देवी कोचाधामन के जहां बेगम रिहाना, ठाकुरगंज की मोहन बेगम आशिया सहित विभिन्न प्रखंड के गांव के हजारों महिलाओं ने लगभग 5-5 रुपये जमा कर दिए।
मंगलवार को जब सभी महिलाएं ऋण की प्रक्रिया पूरी करने शहर के हलीम चौक पावर हाउस के सामने शुभारंभ कैपिटल फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पहुंचीं तो दफ्तर पर ताला लटका मिला। महिलाओं ने दिए गए एजेंटों के नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सभी फोन स्विच आफ मिले। इससे महिलाओं में अफरातफरी मच गई।
