January 26, 2026
FANSI 3

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सुंदरपुर (नवटोलिया) में मंगलवार की देर रात एक किशोरी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव कमरे में पंखे से लटकता मिला। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुमा मरार गांव निवासी दिनेश कुमार की पुत्री सुमन प्रिया (14) अपनी मां के साथ सुंदरपुर स्थित पवन चौधरी के मकान में किराये पर रह रही थी। उसकी मां केवटी प्रखंड के कोयला स्थान में शिक्षिका हैं। पिता बांका में जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) के पद पर तैनात हैं।

सुमन मधुबनी के रांटी स्थित नवोदय विद्यालय में नौवीं कक्षा की छात्रा थी। स्वजन ने पुलिस को बताया कि पिछले तीन-चार महीनों से वह मानसिक रोग से पीड़ित थी। इस कारण स्कूल से छुट्टी लेकर अपनी मां के साथ ही रह रही थी। उसका उपचार चल रहा था। बड़ी बहन पिता के साथ बांका में रहती है। छोटी बहन मां के साथ दरभंगा में ही रहती है। छोटा भाई दिव्यांग और मानसिक रोग से ग्रस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *