
अवैध बालू खनन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईआईटी थाना व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने 20 लाख रुपए का 5700 सीएफटी बालू जब्त किया है। पुलिस ने वहां से एक लोडर, एक ट्रैक्टर, एक ट्रक के साथ एक व्यक्ति को के सड़क किनारे अवैध रूप से बालू भंडारित किए जाने तथा बेचने की सूचना पर सत्यापन करने खनन विभाग की टीम के साथ पुलिस टीम पहुंची थी।
जहां जांच में बालू भंडारण को अवैध पाया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान तूफान कुमार के रूप में हुई है, जो छपरा के डोरीगंज का रहने वाला बताया जा रहा है। आईआईटी थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पकड़ी गांव के सड़क किनारे अवैध रूप से बालू का भंडारण कर बालू की बिक्री हो रही है।
इसके बाद सूचना जिला खनन विभाग और वरीय पुलिस अधीक्षक को दी गई। खनन निरीक्षक गोविंद कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। जहां मौके से पुलिस ने बालू लोड करते एक लोडर ट्रैक्टर और एक ट्रक को जब्त किया गया। इस संबंध में खनन विभाग की तरफ से थाने में मामला दर्ज कराया गया है, साथ ही 20 लाख से अधिक जुर्माना भी लगाया गया है।