July 1, 2025
igims

आईजीआईएमएस के सेकंड इयर के छात्र अभिनव कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। 7 अप्रैल को अज्ञात वाहन ने हड़ताली मोड़ के पास उन्हें धक्का मार दिया था जिससे वे घायल हो गए थे। उन्हें आईजीआईएमएस ले जाया गया पर आईसीयू में बेड नहीं मिला।

उन्हें पारस अस्पताल ले जाया गया जहां मोतिहारी के रहने वाले थे अभिनव, केस दर्ज अभिनव मूल रूप से मोतिहारी के गोविंदगंज थाना के मननपुर गांव के रहने वाले थे। अभिनव के पिता सुजीत कुमार पांडेय आर्थिक अपराध ईकाई, पटना में एसआई हैं। 21 साल के अभिनव भाई में बड़े थे। छोटा भाई प्लस टू में है। एक बड़ी बहन है।

वह वलैट की तैयारी कर रही है। पोस्टमार्टम होने के बाद पिता व परिजन शव गांव ले गए। अभिनव की मौत होने के बाद पटना से लेकर उनके गांव तक कोहराम मच गया। बुधवार की रात करीब 2 बजे उनकी मौत हो गई। अस्पताल में बेड नहीं मिलने और शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर करीब दो सौ छात्र निदेशक के आवास पर धरना पर बैठ गए। निदेशक के आवास पर धरना देने पहुंचे छात्रों का कहना है कि जब इस कॉलेज के छात्र को आईसीयू बेड नहीं मिलता है तो आम लोगों को क्या मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *